दोस्तों हम सभी जानते है के गर्मागर्म कॉफी या चाय का एक प्याला दिमाग को ताजा कर देता है! बारिश और सर्दी के मौसम में कॉफ़ी बहुत पसंद की जाती है और घर/परिवार या यार/दोस्तों के साथ बातचीत का आनंद भी बढ़ा देती है! तो दोस्तों अगर आप भी कॉफी पीने के बहुत शौकीन हैं तो जानें घर पर बेहतरीन गर्मागर्म काॅफी बनाने का तरीका....
Read This Recipe In English – Instant Hot Coffee Recipe
YouTube Video- गर्मागर्म कॉफी का एक प्याला सर्दी के मौसम में
आवश्यक सामग्री (Ingredients) -
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 कप दूध
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चुटकी चॉकलेट पाउडर
- 1 चम्मच पानी
- अब उसमे चुटकी भर पानी डाल डालकर फैटना सुरु करे और तब तक फैटे जब तक पूरी चीनी न पिघल जाये और पेस्ट हल्के ब्राउन रंग का न हो जाये! (कॉफी फेंटने के लिए आप चम्मच या फिर काॅफी फेंटने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं!)
- जब कॉफी में झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें!
- अब 1 बड़ा कप दूध को उबालें और जब दूध उबाल जाये तो उस दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तरह डालें कि कॉफी में झाग बनते रहे!
- कॉफी को चम्मच से थोड़ा मिलाये और ऊपर से चॉकलेट पाउडर डालकर सजाये!
-दोस्तों तैयार है फटाफट गर्मागर्म हॉट काॅफी इसे ऐसे ही पिए या फिर स्नैक्स के साथ सर्व करें!
उम्मीद करती हूँ के आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आई होगी और आप इसे जरूर बनाएंगे !
- 1 कप दूध
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चुटकी चॉकलेट पाउडर
- 1 चम्मच पानी
विधि (Process)-
- कॉफी बनाने के लिए एक छोटे कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें!- अब उसमे चुटकी भर पानी डाल डालकर फैटना सुरु करे और तब तक फैटे जब तक पूरी चीनी न पिघल जाये और पेस्ट हल्के ब्राउन रंग का न हो जाये! (कॉफी फेंटने के लिए आप चम्मच या फिर काॅफी फेंटने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं!)
- जब कॉफी में झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें!
- अब 1 बड़ा कप दूध को उबालें और जब दूध उबाल जाये तो उस दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तरह डालें कि कॉफी में झाग बनते रहे!
- कॉफी को चम्मच से थोड़ा मिलाये और ऊपर से चॉकलेट पाउडर डालकर सजाये!
-दोस्तों तैयार है फटाफट गर्मागर्म हॉट काॅफी इसे ऐसे ही पिए या फिर स्नैक्स के साथ सर्व करें!
उम्मीद करती हूँ के आपको यह रेसिपी जरूर पसंद आई होगी और आप इसे जरूर बनाएंगे !

Comments
Post a Comment